जयपुर में दशहरा उत्सव के अवसर पर रावण के पुतलों की बढ़ी मांग 

राजस्थान, 24 अक्टूबर - जयपुर में दशहरा उत्सव के अवसर पर रावण के पुतलों की मांग बढ़ गई है। पुतला विक्रेताओं में उत्साह है। जगदीश महाराज अध्यक्ष रावण पुतला विक्रेता संघ ने बताया, "41 साल से हम रावण बना रहे हैं। हमारे यहां 200 रुपए से 51 हज़ार रुपए तक के पुतले मिलते हैं। 2 फीट से 110 फीट का पुतला हम बनाते हैं।"

#जयपुर में दशहरा उत्सव के अवसर पर रावण के पुतलों की बढ़ी मांग