दिल्ली जेल विभाग के 50 अधिकारियों की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी

नई दिल्ली, 2 दिसंबर- डीएसएसएसबी अधिकारियों की सत्यापन प्रक्रिया के दौरान ली गई बायोमेट्रिक्स और तस्वीरों के बीच विसंगतियों की रिपोर्ट करने के बाद दिल्ली जेल विभाग के 50 अधिकारियों (9 सहायक अधीक्षक, 39 वार्डर और 2 मैट्रन) को बर्खास्तगी नोटिस जारी किए गए थे। जेल विभाग डीएसएसएसबी के सहयोग से 477 अधिकारियों का बायोमेट्रिक एवं फोटो सत्यापन किया गया, जिसमें से 50 अधिकारियों के मामले में बायोमेट्रिक एवं फोटो में विसंगतियां सामने आयीं। ये सभी अधिकारी वर्ष 2020 में सेवा में शामिल हुए थे।

#दिल्ली जेल विभाग के 50 अधिकारियों की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी