दो कारें दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

बाजाखाना, 2 दिसंबर (जीवन गर्ग, अमृतपाल सिंह वलाहण)- नेशनल हाईवे-54 पर गांव बाजाखाना से बठिंडा की ओर देर शाम हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक हादसा रौंटा रजबहा पुल के पास हुआ। यहां एक स्विफ्ट डिजायर कार (पीबी 03-बीबी 0731) बाईं ओर टाहली के पेड़ से टकरा गई। कार बठिंडा से बाजाखाना की ओर जा रही थी। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के तुरंत बाद जैतो से समाज सेवी संगठनों के कार्यकर्ता एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।

#दो कारें दुर्घटनाग्रस्त
# पांच की मौत