बॉलीवुड के कुछ मशहूर आइकॉनिक दिवाली दृश्य
हिंदी फिल्मों व बॉलीवुड में आजकल दीपावली को वह महत्व नहीं दिया जाता, जो गणेश चतुर्थी व होली को दिया जाता है, लेकिन फिर भी इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि जलसा में अमिताभ बच्चन की और मन्नत में शाहरुख खान की दीपावली पार्टियां बहुत मशहूर हैं, जिनमें फिल्मी दुनिया की लगभग हर महत्वपूर्ण हस्ती हिस्सा लेती है। इनके अतिरिक्त डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा व एक्टर शिल्पा शेट्टी की दीपावली पार्टियों में भी खूब रंग जमता है। अगर फिल्मों की बात करें तो कुछ आइकोनिक सीन हैं जो दर्शकों की यादों में हमेशा के लिए सुरक्षित हो गये हैं। आइये, इस दीपावली के अवसर पर उन्हीं का ज़िक्र करते हैं।
आजकल नौकरी या कारोबार के सिलसिले में अधिकतर लोग अपने पैतृक निवास से दूर कहीं परदेस में काम करते हैं, लेकिन दीपावली मनाने के लिए अपने घर पर ही लौटना पसंद करते हैं, जहां उनके बुजुर्ग उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते हैं। इस एहसास को करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में बहुत सुंदर ढंग से संचित किया है। रायचंद परिवार (अमिताभ बच्चन व जया बच्चन) अपने महलनुमा घर में दीपावली मना रहा है। हर तरफ रोशनी, मिठाई व ख़ुशी का माहौल है। दीपावली की पूजा हो रही है, लेकिन घर की मालकिन नंदिनी (जया बच्चन) को किसी चीज़ की कमी महसूस हो रही है। नंदिनी की आंखें अपने बेटे (शाहरुख खान) की प्रतीक्षा में उदास हैं। तभी सुखद सरप्राइज देते हुए उनके बेटे की एंट्री होती है और उनकी आंखें खुशी से खिल उठती हैं। दीपावली मनाने का मज़ा दोगुना हो जाता है। हालांकि हमारी अपनी दीपावली का जश्न रायचंद के वैभव का मुकाबला नहीं कर सकता, लेकिन दीपावली के अवसर पर अपने प्रियजनों से फिर मिलने के एहसास को हम सभी अच्छी तरह से महसूस कर सकते हैं, विशेषकर वे जो घर से दूर रहते हैं।
‘हम आपके हैं कौन’ का विशाल कैन्वास हमें नास्टैल्जिक यात्रा पर ले जाता है— 80 के दशक का युग जो ज़रा भी जटिल नहीं था और परिवार आधारित ड्रामे का संसार था। दिल को स्पर्श करने वाली ‘दिखताना’ धुन से आप मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। फिल्म में यह गीत उस समय आता है जब दीपावली का उत्सव मनाया जा रहा होता है। साथ ही यह वह पल भी है जब दर्शकों को मालूम होता है कि सलमान खान की भाभी रेणुका शहाणे का किरदार गर्भवती है। हास्य फिल्म ‘गोलमाल 3’ में दीपावली से संबंधित एक यादगार सीन है, जिसे देखकर दर्शक हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं। अजय देवगन, करीना कपूर, अरशद वारसी व जॉनी लीवर की इस फिल्म में दीपावली के अवसर पर पटाखे बेचने की दुकान लगायी जाती है। लेकिन पटाखे तो खैर क्या बिकते, आपसी तनातनी में होता यह है कि फिल्म के किरदार पटाखे कुछ इस अंदाज़ से छोड़ते हैं कि एक-दूसरे की दुकानों में ही पटाखे फूट जाते हैं और पूरा धंधा चौपट हो जाता है। अपनी कॉमिक टाइमिंग से इस फिल्म के सितारे इस सीन को यादगार बना देते हैं।
तब्बू, जूही चावला व गोविंदा की फिल्म ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया’ में दीपावली और उसके जश्न से संबंधित एक बहुत ही अच्छा गाना है। गाने में गोविंदा का ज़बरदस्त नृत्य है, जो उनके साथ नाचने के लिए प्रेरित करता है। गीत ‘आयी है दिवाली सुनो जी घरवाली’ पूरे पड़ोस को एक साथ आने के लिए प्रेरित करता है। सड़क पर रोशनी है, दीये जल रहे हैं, जो उत्सव के माहौल में चार चांद लगा रहे हैं।
-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर