मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा आगामी चुनावों के दौरान वातावरण पक्षीय के समान प्रयोग करने की सिफारिश

चंडीगढ़, 6 अप्रैल (अजीत ब्यूरो): पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू ने भारतीय चुनाव आयोग एवं केरल हाईकोर्ट के फैसले के निर्देशों अनुसार सभी राजनीतिक पार्टियों को आगामी लोकसभा चुनावों के चुनाव प्रचार दौरान एक-बार प्रयोग किए जाने वाले प्लास्टिक सामग्री की बजाये वातावरण पक्षीय समान प्रयोग किए जाने को सुनिश्चित बनाने हेतु अपील की है। इस संबंधी जानकारी डा. एस. करुणराजू ने कहा कि भारत सरकार के वातावरण, वन एवं मौसम विभाग से संबंधित मंत्रालय ने आयोग के पास पहुंचकर प्रार्थना की थी कि चुनाव प्रचार दौरान सारी राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने प्रचार को वातावरण पक्षीय सामान पर भी छपवाया जाए।