नकदी की कमी से सरिया सस्ता हुआ : एंगल-चैनल-गार्डर भी सुस्त

नई दिल्ली, 19 मई (एजेंसी): गत सप्ताह  पिग व स्पंज ऑयरन के भाव बढ़ने के बावजूद बाजारों में नकदी की कमी बनी रहने से सरिये का व्यापार ठप्प पड़ गया, जिसके चलते 700/800 रुपए प्रति टन सरिये के भाव टूट गये। वहीं एंगल, चैनल, गार्डर, टी आयरन के बाजार टिके रहे, लेकिन बाजारों में कारोबार कमजोर होने से कुछ रि-सेलर 100/200 रुपए बाजार भाव से घटाकर माल बेच दिये, जिससे इसमें भी आगे मंदे के आसार बन गये हैं। आलोच्य सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 200/300 रुपए प्रति टन भारतीय करेंसी के अनुसार पिग व स्पंज आयरन के भाव मजबूत रहे, लेकिन दिल्ली सहित अन्य राज्यों की मंडियों में लोक सभा चुनाव के चलते नकदी रुपए की भारी कमी बनी रही, जिसके चलते थोक व रिटेल व्यापार घट जाने से निर्माता कम्पनियों द्वारा सरिये के भाव अगल-अलग साइजों में 900/1000 रुपए प्रति टन घटा दिये। यहां 12 एमएम का कामधेनु सरिया 49100 रुपए, अम्बा शक्ति एफई-500 के भाव 45500 रुपए एवं बिरला एफई-500डी के भाव 50100 रुपए प्रति टन जीएसटी सहित रह गये।