त्यौहारी मांग पूरी होते ही चीनी में मंदी : गुड़ भी सुस्त

नई दिल्ली, 25 अगस्त (एजेंसी): गत सप्ताह श्री कृष्णजन्माष्टमी की मांग भी पूरी हो गयी, जिसके चलते सप्ताह के उत्तर्रार्ध में मिलों द्वारा क्वालिटीनुसार चीनी के भाव 30/60 रुपए प्रति क्विंटल तक घटा दिये, जिससे हाजिर में भी 50 रुपए का मंदा आ गया। गुड़ में भी स्टॉकिस्टों की बिकवाली से 50 रुपए निकल गये तथा घटे भावों में भी लिवाल कमजोर रहे, जिससे 100/150 रुपए का और मंदा लगने लगा है।
 आलोच्य सप्ताह चीनी में रक्षा बंधन के बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की मांग भी पूरी हो गयी, जिसके चलते मिलों में 30/60 रुपए घटाकर डीओ बनाये गये। जो यूपी की मिलों में डीओ मवाना मिल का 3431 रुपए में बना था, उसके 3390 रुपए में भी लिवाल ज्यादा नहीं दिखाई दिये। उक्त घटे भाव में मामूली व्यापार हुआ। इसके अलावा ऊपर में 3470/3480 रुपए से घटाकर 3410/3420 रुपए डीओ के भाव बोलने लगे। 
नीचे में 3350/3360 रुपए तक पश्चिमी यूपी की कई मिलों में डीओ बनने के समाचार थे। इसके प्रभाव से हाजिर में भी 50 रुपए लुढ़ककर 3650/3750 रुपए चीनी के भाव रह गये। नई चीनी आने में केवल डेढ़ महीने का समय बचा है और अधिकतर खपत वाले त्यौहार पुरानी चीनी में ही निकल जाने की संभावना है तथा पुराना माल भी स्टॉक में बहुत ज्यादा है। निर्यात कोई विशेष प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है। इसे देखते हुए अभी चीनी 50 रुपए और घट सकती है।