गर्मी की खपत बढ़ने से चीनी मजबूत : गुड़ और तेज़

नई दिल्ली, 26 मई (एजेंसी): गत सप्ताह चीनी में लोकल चालानी मांग बढ़ने से मिलों ने 30/40 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर डीओ बनाये। जिसके चलते हाजिर में भी 40/50 रुपए चीनी तेज हो गयी। गुड़ में भी 60/70 रुपए प्रति 40 किलो का उत्पादक मंडियों में इजाफा हो गया। इसके प्रभाव से यहां भी चाकू 100  रुपए क्विंटल तेज हो गया। गुड़ में बढ़ती मांग को देखते हुए अभी अगले सप्ताह भी बढ़ने की संभावना दिखाई दे रही है। आलोच्य सप्ताह गर्मी के पेय पदार्थ की खपत में वृद्धि के चलते चीनी में लोकल व चालानी मांग सुधर गयी। जिसकी वजह से यूपी, महाराष्ट्र की मिलों ने 30/40 रुपए बढ़ाकर डीओ का व्यापार किया। महाराष्ट्र के जलगांव, अकोला एवं अमरावती लाइन की मिलों ने जो चीनी इससे बीते सप्ताह 3320/3330 रुपए के डीओ बनाये थे। उसके भाव 3360/3370 रुपए कर दिये। यूपी में भी 3290/3370 रुपए का डीओ उछलकर 3330/3410 रुपए बिक गया। इसके प्रभाव से हाजिर में भी 50 रुपए बढ़कर 3600/3750 रुपए का व्यापार यहां हो गया। गौरतलब है कि चीनी का उत्पादन 330 लाख टन के आसपास पहुंच गया है तथा अभी मुजफ्फरनगर, सरसावा, दौराला, सकौती एवं सहारनपुर लाइन में 20 प्रतिशत खेतो में खड़ी है। मौसम अनुकूल होने से गन्ने की बिजाई भी अधिक हुई है तथा इसमें तीसरी सिंचाई एवं गुड़ाई हो गयी है।