सिंगला ने लिया करतारपुर साहिब गलियारा के प्रबंधों का जायज़ा

बटाला, 1 जून (काहलों): प्रथम पातशाही साहिब श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं शताब्दी को ध्यान में रखते व पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के गलियारे में लोक निर्माण मंत्री पंजाब विजय इन्द्र सिंगला व कैबिनेट मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा द्वारा सीमावर्ती कस्बा डेरा बाबा नानक में गलियारे संबंधी चल रहे कार्यों का जायज़ा लिया। इस अवसर पर सिंगला व रंधावा द्वारा गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दूरबीन द्वारा दर्शन दीदारे किए। प्रैस कान्फ्रैंस दौरान सिंगला ने कहा कि 550वीं शताब्दी दिवस से पहले फतेहगढ़ चूड़ियां, बटाला व रमदास से डेरा बाबा नानक तक आने वाली सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2019 तक इन कार्यों को पूर्ण तौर पर मुकम्मल कर लिया जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने कहा कि 550वीं शताब्दी दिवस पर देश-विदेशों से डेरा बाबा नानक में आने वाली संगत को किसी भी किस्म की समस्या पेश नहीं आने दी जाएगी। रंधावा ने कहा कि इस कस्बे को अत्यंत सुंदर शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर गुरसिमरन सिंह एस.डी.एम. डेरा बाबा नानक, जे.एस. मान चीफ इंजीनियर, चीफ इंजीनियर अरुण कुमार, एस.ई. भूपिन्द्र सिंह, एस.ई. एन.आर. गोयल, एस.ई. सुखदेव सिंह, एक्सियन अंग्रेज़ सिंह, एक्सियन इन्द्रजीत सिंह, एक्सियन रजिन्द्र सिंह, एक्सियन हरजोत सिंह, एक्सियन नैशनल हाईवे पुरुषोत्तम महाजन, डी.पी.आर.ओ. हरजिन्द्र सिंह कलसी, एस.डी.ओ. निर्मल सिंह, एस.डी.ओ. हरजिन्द्र सिंह, एस.डी.ओ. दविन्द्रपाल सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।