केदारनाथ में नहीं होंगे वीवीआईपी फीस जमा कर दर्शन

देहरादून 3 जून (वार्ता) : उत्तराखंड स्थित 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदार धाम में निर्धारित शुल्क जमा कर, अलग से दर्शन करने की परंपरा अब समाप्त कर दी गई है। इसके बावजूद हेलीकॉप्टर से आने वाले और प्रोटोकॉल वाले श्रद्धालुओं को ही इसका लाभ मिल सकेगा। सोमवार को केदारनाथ-बदरीनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष मोहन चन्द थपलियाल ने यूनीवार्ता को बताया कि केदारनाथ में श्रद्धालुओं के विरोध के कारण समिति ने वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। समिति की ओर से विशेष दर्शनों के लिए मंदिर में 2100 रुपयों की विशेष पर्ची काटे जाने पर भी अब रोक लगा दी गई है।