गुरुद्वारा साहिब में आग लगने से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप अग्निभेंट 

भोगपुर,16 जून - (कुलदीप सिंह पाबला) - यहां से कुछ ही दूर स्थित गुरुद्वारा बाबा गोबिंद दास गांव सुदाना में बिजली इन्वर्टर के शार्ट होने के कारण लगी आग से श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का एक स्वरूप और पालकी साहिब अग्निभेंट हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोजमर्रा की तरह गुरुद्वारा साहिब का हैड ग्रंथी भाई सोहन सिंह रात लगभग 9 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप का पालकी साहिब में सुख आसन करने के उपरांत गुरुद्वारा साहिब बंद करके गए। तड़के लगभग 3 बजे जब संगत गुरुद्वारा साहिब में आईं, तो गुरुद्वारा साहिब के हॉल में बिछी दरियों को आग लगी हुई थी। जब तक संगत द्वारा आग पर काबू पाया गया, तब तक पालकी साहिब में सुख आसन किया गया श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप अग्निभेंट हो चुका था। इस संबंधी गुरुद्वारा बाबा गोबिंद दास के प्रबंधक जगतार सिंह ने बताया कि बिजली न होने के कारण इन्वर्टर चल रहा था, जिसके शार्ट होने से आग वहां बिछी दरियों को लग गई और फिर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दरबार में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप और पालकी साहब पूरी तरह अग्निभेंट हो गए। गुरुद्वारा साहिब के सचखंड में सुख आसन किये श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के बाकी स्वरूपों सही सलामत हैं।