नशों के मुद्दे पर ‘आप’ विधायकों द्वारा विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन

चंडीगढ़, 6 अगस्त (विक्रमजीत सिंह मान) : पंजाब विधानसभा में अधिवेशन के अंतिम दिन विरोधी गुट आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की ईमारत के बाहर अधिवेशन शुरू होने से पहले ही राज्य में नशों की ओवरडोज से नौजवान लड़के-लड़कियों की हो रही मौतों के मामले पर जोरदार रोष प्रदर्शन किया। विरोधी गुट के नेता हरपाल सिंह चीमा और विधायक अमन अरोड़ा के नेतृत्व में ‘आप’ विधायकों द्वारा सरकार के खिलाफ धरना दिया गया। इन विधायकों ने नशे की ओवरडोज से मरे एक नौजवान का पुतला लेकर रोष धरना दिया और मौजूदा कैप्टन सरकार सहित विगत अकाली-भाजपा सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि विगत अकाली-भाजपा सरकार के 10 वर्षीय भू माफिया शासन के दौरान योजनाबद्ध तरीके से फैलाई गई नशों की बीमारी ने आज हर गली-मोहल्ले को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने  कहा कि 4 सप्ताह में नशा खत्म करने हेतु श्री गुटका साहिब की शपथ उठाने वाले कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने अपने अढ़ाई वर्षों में कुछ नहीं किया। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त विधायिका बीबी सरबजीत कौर माणुके, रूपिन्द्र कौर रूबी, बलजिन्द्र कौर, कुलतार सिंह संधवां, जय किशन रोड़ी एवं मीत हेयर उपस्थित थे।