अफगानिस्तान के आतंकियों से लड़ने को तैयार रहे भारत - डोनाल्ड ट्रंप 

वाशिंगटन, 22 अगस्त - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत, ईरान, रूस और तुर्की जैसे देशों को कभी-न-कभी अफगानिस्तान में आतंकवादियों से लड़ना ही होगा। ट्रंप ने कहा कि केवल अमेरिका ही करीब सात हजार मील दूर आतंकवाद से लड़ने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य देश फिलहाल अफगानिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ बहुत कम प्रयास कर रहे हैं। अफगानिस्तान में आईएसआईएस के फिर से उभरने के सवाल पर ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, कभी-न-कभी रूस, अफगानिस्तान, भारत, ईरान, इराक, तुर्की को अपनी लड़ाई लड़नी होगी।