चिदंबरम मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- ईडी ने क्या सबूत दिए, सिब्बल बोले- कुछ भी नहीं

 

नई दिल्ली 26 अगस्त -पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि अदालत में ईडी के रिकॉर्ड नहीं बल्कि सीबीआई के दस्तावेज ही लगाए गए हैं। इस पर कोर्ट ने पूछा कि कोर्ट में ईडी की तरफ से क्या दस्तावेज दिए गए हैं, जिसपर कपिल सिब्बल ने कहा कि कुछ भी नहीं। कोर्ट ने कहा कि ऐसे कैसे हो सकता है कि कुछ भी नहीं? जिसपर सिब्बल ने कहा कि आप देख लीजिए कोई जवाब नहीं दिया है, इसपर कोर्ट ने पूछा कि फिर सुनवाई कैसे होती है. सिब्बल ने कहा कि ये बस आगे का समय ले लेते थे? सिब्बल ने कहा कि जो भी ट्रांजैक्शन हैं वो 2008 तक के हैं, ऐसे में बाद की बातें कहां से सामने आ गई। सिब्बल ने कहा कि अगर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग स्कीम का पता लगा रही है तो फिर ये सबूत कैसे हुआ?