6 करोड़ 37.50 लाख की हेरोइन समेत 2 मोटरसाइकिल सवार नशा तस्कर काबू
अजनाला, 20 सितम्बर - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - पुलिस जिला अमृतसर देहात के एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल के दिशा निर्देशों के अनुसार डीएसपी अजनाला सोहन सिंह के नेतृत्व में अजनाला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मोटरसाइकिल सवार दो नशा तस्करों को 1 किलो 275 ग्राम हेरोइन समेत काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। डीएसपी अजनाला सोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हेरोइन समेत काबू दोनों नशा तस्करों की पहचान सुखविन्दर सिंह और निरवैल सिंह निवासी दाउके के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ थाना अजनाला की पुलिस द्वारा एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
#करोड़
#हेरोइन
# नशा तस्कर
#काबू