वीजा न मिलने के कारण सुल्तानपुर लोधी के दर्शन नहीं कर सके सिंधी सिख

अमृतसर, 20 सितम्बर (अ.स.): पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कस्बा लाड़कियाना से 40 पाकिस्तानी गुरु नानक नाम लेवा सिख श्रद्धवालुओं का जत्था श्री हरिमंदिर साहिब एवं अमृतसर शहर के गुरुद्वारा साहिबान और गुरुद्वारा बुर्ज अकाली बाबा फूला सिंह शहीद के दर्शनों हेतु भाई लछमण सिंह और भाई मनतार सिंह के नेतृत्व में पहुंचा। जत्थे के नेताओं भाई लछमण सिंह एवं भाई मनतार सिंह ने गुरुद्वारा बुर्ज अकाली बाबा फूला सिंह के दर्शनों पश्चात बातचीत करते कहा कि वह 40 सदस्यों पर आधारित जत्था श्री गुरु नानक देव जी के 550 वर्षीय प्रकाश पर्व सम्बन्धी भारत पहुंचा है। जत्थे में लाड़कियाना, मेरठ, नवांशाह, नाऊसराफरोश के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमें सुल्तानपुर लोधी के भी दर्शन करने का मौका मिलता, परन्तु हमारा वीजा केवल अमृतसर का ही है। गुरुद्वारा मल्ल अखाड़ा पातशाही छठी गुरुद्वारा बुर्ज अकाली बाबा फूला सिंह में नतमस्तक होने पर शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के सचिव दिलजीत सिंह बेदी ने जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह द्वारा जत्थे के प्रमुखों को सिरोपा देकर सम्मानित किया।