नदीम बने भारत के 296वें टैस्ट क्रिकेटर

रांची, 19 अक्तूबर (वार्ता): झारखंड के बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज़ नदीम को शनिवार अपने घरेलू समर्थकों के सामने भारत की टैस्ट क्रिकेट टीम में पदार्पण करने का मौका मिल गया, जिसके साथ ही वह देश के लिये इस प्रारूप में खेलने वाले 296वें खिलाड़ी भी बन गये। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रांची में जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुये तीसरे टैस्ट के पहले दिन अपनी अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुये तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा को बाहर बैठा नदीम को टीम में खेलने का मौका दिया।नदीम को शुक्रवार ही टीम में चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किया गया था जिन्हें कंधे में चोट लग गयी थी। लेकिन कप्तान विराट ने नदीम को अंतिम एकादश में भी जगह बनाने का मौका दे दिया जो पिछले काफी समय से भारत ए टीम के लिये बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। 30 साल के नदीम ने अब तक भारत के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 110 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 424 विकेट दर्ज हैं।