दीवाली मौके रंग बिरंगी रोशनियों से सज़ेगा विरासत-ए-खालसा

श्री आनंदपुर साहिब, 23 अक्तूबर (अ.स.): दुनिया भर में विलक्षण पहचान बना चुके विश्व प्रसिद्ध विरासत-ए-खालसा की आसमान छूती इमारत को इस बार रोशनियों के त्यौहार दीवाली के अवसर मनमोहक रोशनियां से साथ सजाया जाएगा। प्रबंधकों द्वारा 26 व 27 अक्तूबर को सैलानियों के लिए लगाई जाने वाली इन रोशनियों का आनंद लेने के लिए विरासत-ए-खालसा शाम 8 बजे तक खुला रखने का फैसला लिया गया है। विरासत-ए-खालसा के प्रवक्ता ने अपनी किस्म के नये व पहली बार हो रहे प्रयास बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस बार उच्चाधिकारियों के निर्देशों अनुसार दीवाली के शुभ अवसर पर विरासत-ए-खालसा को विभिन्न प्रकार की लाइटें लगाकर सजाया जाएगा। ताकि उक्त भवन को देखने आने वाले हज़ारों सैलानी रोशनियों के इस त्यौहार पर विश्व भर में विलक्षण पहचान बना चुके विरासत-ए-खालसा को एक नये ढंग के साथ देखते हुए दीवाली का त्यौहार मना सके।