दिल्ली में प्रदूषण गंभीर चिंता का विषय है - मनीष तिवारी 

नई दिल्ली,19 नवंबर - दिल्ली में प्रदूषण को लेकर लोकसभा में चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि दिल्ली में हर साल प्रदूषण का मुद्दा उठता है परन्तु इसके बावजूद कोई भी सरकार इस मुद्दे को सदन में नहीं उठाती। इस मुद्दे पर लोगों को सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक देने की क्यों जरूरत है? यह गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यह केवल वायु प्रदूषण के बारे में नहीं है बल्कि हमारी नदियां भी प्रदूषित हो गई हैं। इस मौके पर मनीष तिवारी ने कहा कि यदि चीन की राजधानी बीजिंग का प्रदूषण खत्म हो सकता है तो भारत का प्रदूषण क्यों खत्म नहीं हो सकता।