निर्भया केस में दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी की मांग पर 3.30 बजे आएगा फैसला


नई दिल्ली 07 जनवरी - दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया केस में दोषियों को डेथ वारंट जारी करने की याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है। साढ़े तीन बजे इस पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।देश की राजधानी दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया रेप कांड को लेकर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. अब से कुछ देर में कोर्ट दोषियों के डेथ वारंट पर फैसला सुनाएगी. पटियाला हाउस कोर्ट के जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात करेंगे. सुनवाई के दौरान निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां कोर्ट में ही रो पड़ीं. निर्भया मामले में चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को पहले ही फांसी की सजा दी जा चुकी है, अब सिर्फ डेथ वारंट जारी होने पर फैसला है.