कोरोना वायरस को लेकर राजासांसी हवाई अड्डे पर लगाया गया थर्मल स्कैनर

राजासांसी, 27 जनवरी - (हेर, खीवा) - कोरोना वायरस से निपटने के लिए शिवदुलार सिंह ढिल्लों डिप्टी कमिश्नर  अमृतसर के नेतृत्व में एक अहम मीटिंग श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में की गई, जिसमें डायरेक्टर एयरपोर्ट, एसडीएम अजनाला, सिविल सर्जन, मेडिकल सुपरडैंट गुरू नानक अस्पताल, एयरपोर्ट अथॉरिटी के इलावा निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने भी विशेष तौर पर शिरकत की। मीटिंग को संबोधन करते डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस है, जिसके लिए उन्होंने हवाई अड्डा और स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों को हिदायत की है कि बाहर से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर शारीरिक जांच की जाये। उन्होंने बताया कि चाहे चीन से कोई सीधी उड़ान अमृतसर नहीं आती, परन्तु फिर भी चीन से किसी रास्ते भी अमृतसर पहुंचने वाले यात्रियों की शारीरिक जांच करना अनिवार्य है। जिसके लिए एक थर्मल स्कैनर भी लगाया गया है, जो यात्रियों के शारीरिक तापमान की जांच करता है।