परनीत कौर श्री करतारपुर साहिब में हुए नतमस्तक
अमृतसर, 08 मार्च - (सुरिन्दर कोछड़) - मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने आज 150 महिलाओं के जत्थे के साथ करतारपुर रास्ते के द्वारा पाकिस्तान पहुंचकर गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किये जहां पहुंचने पर पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर स. इंद्रजीत सिंह अरोड़ा ने उनका शानदार स्वागत किया गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधों व गैलरियों और अन्य बनाए गए स्मारकों के बारे विस्तार में जानकारी दी।
#परनीत कौर
#करतारपुर साहिब
# नतमस्तक