कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर काली लोहड़ी मनाएगी ऑल इंडिया सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन
फिरोज़पुर, 12 जनवरी - (गुरिन्दर सिंह) - ऑल इंडिया सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन द्वारा केंद्र के काले कृषि कानूनों के विरोध में इस बार 13 जनवरी लोहड़ी के दिन डिप्टी कमिश्नर फिरोज़पुर के कार्यालय के बाहर तिलों की जगह कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर काली लोहड़ी मनाई जायेगी। यह जानकारी देते ऑल इंडिया सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन के जिला प्रधान राजविन्दर सिंह गोल्डी ने दी।
#कृषि कानूनों
# प्रतियां
#जलाकर
#काली लोहड़ी
#मनाएगी
# ऑल इंडिया सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन