राहुल गांधी के बयान और कृत्य पर कांग्रेस सिर्फ हंसती है - तोमर
नई दिल्ली,15 जनवरी - केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राहुल गांधी के बयान पर और कृत्य पर कांग्रेस पार्टी सिर्फ हंसती है और उनका मजाक उड़ाती है। कांग्रेस ने 2019 के घोषणापत्र में इन कृषि सुधारों का वादा लिखित में किया था, अगर उन्हें याद नहीं है तो घोषणापत्र उठाकर दोबारा पढ़ लें।
#राहुल गांधी
# बयान
# कृत्य
# कांग्रेस
# हंसती
#तोमर