कर्नाटक: धर्मपुरी-होसुर खंड में मारनदहल्ली और रायकोट्टई स्टेशनों के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द
नई दिल्ली, 21 अप्रैल - कर्नाटक में दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु मंडल के धर्मपुरी-होसुर खंड में मारनदहल्ली और रायकोट्टई स्टेशनों के बीच मालगाड़ी पटरी से उतर गई। कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द और डायवर्ट की गई।
#कर्नाटक: धर्मपुरी-होसुर खंड