ओडिशा ट्रेन हादसे की होगी CBI जांच, रेलवे बोर्ड ने की सिफारिश
भुवनेश्वर, 4 जून - रेलवे बोर्ड ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बोर्ड ने बालासोर हादसे की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि बचाव का काम पूरा हो गया है और ट्रैक बहाली का काम चल रहा है। ट्रैक से जुड़ा काम हो चुका है और ओवरहेड वायरिंग का काम चल रहा है।