कनाडा के वैंकूवर में विमान हादसा, दो भारतीय ट्रेनी पायलट समेत तीन की मौत 


वैंकूवर , 7 अक्तूबर - कनाडा में वैंकूवर के पास चिल्लीवैक में एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया। विमान हादसे में दो भारतीय ट्रेनी पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इलाके में एक पेड़ से टकराने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हादसे में मरने वाले दोनों भारतीय पायलट का नाम अभय गडरू और यश विजय रामुगाडे है और वह मुंबई के रहने वाले थे। 

#कनाडा