BJD राजनीतिक ड्रामा कर रही है:पृथ्वीराज हरिचंदन


भुवनेश्वर, 2 जनवरी  -ओडिशा सरकार में मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने विपक्ष के नेता नवीन पटनायक द्वारा ओडिशा सरकार से किसानों को मुआवजा देने का आग्रह किए जाने पर कहा, "BJD राजनीतिक ड्रामा कर रही है। जो बात उन्हें 24 साल में याद नहीं आई, आज अचानक उनकी याददाश्त इतनी मजबूत हो गई है कि उन्हें वही बात याद आ रही है। उन्हें यह राजनीतिक नौटंकी बंद कर देनी चाहिए... अच्छा होगा कि वे सरकार द्वारा विकसित ओडिशा के लिए किए जा रहे काम में सहयोग करें..."

#BJD