कानूनी ढंग से ही अमरीका आएं, अपने भविष्य को खतरे में न डालें
राष्ट्रपति ट्रम्प चाहते हैं कि अमरीका को सुरक्षित, मज़बूत तथा खुशहाल रखने को सुनिश्चित बनाने के लिए अमरीका इमीग्रेशन (आवास) कानूनों का सख्ती से पालन किया जाए। यदि आप गैर-कानूनी रूप में अमरीका में दाखिल होने का यत्न करते हो, वीज़ा प्राप्त करने के लिए झूठ बोलते हो, कानूनी अनुमति के बिना यहां काम करते हो, अपने वीज़ा या वीज़ा छूट की अवधि खत्म होने के बाद भी अमरीका में रहते तो, आपको कड़ी सज़ाओं का सामना करना पड़ेगा। इन सज़ाओं में जेल की सज़ा, देश निकाला तथा भविष्य में अमरीकी वीज़ा प्राप्त करने पर स्थायी पाबंदी आदि शामिल हैं। यदि आपके परिवार का कोई सदस्य या मित्र गैर-कानूनी रूप में अमरीका रह रहा है तो उसे घर वापस आने के लिए कहने का यह बिल्कुल सही समय है।
गैर-कानूनी आने वाले पकड़े जाएंगे
कुछ लोगों को लगता है कि वे अमरीका में घुसपैठ कर सकते हैं और पकड़े जाने से भी बच सकते हैं, परन्तु यह सच नहीं है। ट्रम्प प्रशासन ने सीमांत सुरक्षा बढ़ा दी है, जिस कारण गिरफ्तार होने वाले तथा देश निकाला दिए गए गैर-कानूनी प्रवासियों की संख्या में हैरानीजनक वृद्धि हुई है। फरवरी 2025 में फरवरी 2024 के मुकाबले गैर-कानूनी रूप में सीमा पार करने वालों की संख्या में 94 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि अमरीका के भीतर गैर-कानूनी रूप में सीमा पार करने वालों की गिरफ्तारियों में 627 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यदि आप अमरीकी सीमा पार करने की कोशिश करते हैं या गैर-कानूनी ढंग से अमरीका में रहते हैं तो आप पकड़े जाएंगे और आपको हिरासत में लेने के बाद देश निकाला दिया जाएगा। आपको पुन: कभी भी अमरीका आने से रोका जा सकता है या जुर्माने तथा आपराधिक मुकद्दमे का सामना करना पड़ सकता है।
वीज़ा धोखाधड़ी
अमरीकी वीज़ा प्रक्रिया विश्व की सबसे सुरक्षित प्रक्रियाओं में से एक है। फिर भी कई लोग जाली दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर झूठे आवेदन लिखकर या वीज़ा अवधि समाप्त होने के बावजूद भी अमरीका में रह कर व्यवस्था (सिस्टम) को धोखा देने का यत्न करते हैं। यह सब वीज़ा धोखाधड़ी के उदाहरण हैं और गम्भीर अपराध माने जाते हैं। इस प्रकार की कोई भी धोखाधड़ी करके अमरीकी कानूनों को तोड़ने पर आपको सज़ा मिलेगी तथा आपको दोबारा कभी भी अमरीका आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अमरीकी सीमाओं की सुरक्षा
जो लोग गैर-कानूनी ढंग से अमरीका में दाखिल होने के लिए खतरनाक यात्रा (डंकी) के तरीके अपनाने बारे सोच रहे हैं तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि ऐसा करना उनके लिए सुरक्षित नहीं, यहां तक कि उनकी जान भी खतरे में पड़ सकती है। मानव तस्करी करने वाले कार्टेल तथा आपराधिक गिरोह अक्सर गैर-कानूनी प्रवासियों को निशाना बनाकर उनसे जबरन वसूली करने के लिए हिंसा करते हैं। इस रास्ते पर चलने वाले बहुत-से लोग कभी भी अपनी मंज़िल तक नहीं पहुंच पाते। अमरीका गैर-कानूनी तौर पर अपने देश की सीमा तक पहुंचने की कोशिश करने वालों की रोकने के लिए पश्चिमी देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
सब की जवाबदेही
अमरीका सरकार उन सब लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है, जो अमरीका में गैर-कानूनी तौर पर दाखिल होने वालों की मदद करते हैं। इनमें मानव तस्करी करने वालों के अतिरिक्त वे विदेशी सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं, जो गैर-कनूनी इमीग्रेशन को जारी रखने की अनुमति देते हैं। हाल ही में अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने विदेशी अधिकारियों जिनमें इमीग्रेशन, कस्टम तथा बंदरगाहों के कर्मचारी शामिल हैं, उन सब के लिए एक नई वीज़ा पाबंदी नीति का ऐलान किया है जो गैर-कानूनी इमीग्रेशन को रोकने में विफल रहते हैं। यह नीति ट्रांसपोर्ट तथा पर्यटन उद्योग में काम करने वाले लोगों के लिए पहले से ही लागू पाबंदियों का पालन करती है। जिसमें कहा गया है कि जो लोग गैर-कानूनी इमीग्रेशन में मदद करके अमरीकी सुरक्षा को खतरा पैदा करते हैं, उनका हमारे देश में स्वागत नहीं है।
विकल्प स्पष्ट है—कानून का पालन करें
अमरीका में गैर-कानूनी रूप मेेें दाखिल होने की कोशिश करने के जोखिम किसी भी सम्भावित लाभ से कहीं अधिक हैं। ऐसा करके आप अपनी जान गंवा सकते हैं, अपराधियों का शिकार बन सकते हैं या किसी कानूनी कार्रवाई में फंस कर अपने तथा अपने परिवार के भविष्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अमरीका में गैर-कानूनी तौर पर दाखिल होना न सिर्फ अमरीकी कानूनों का उल्लंघन है, अपितु यह आपकी सलामती तथा सुरक्षा को भी खतरे में डालता है। इसके लिए सज़ाएं बहुत कड़ी हैं, जिनमें जेल की सज़ा, अपने परिवार से अलग होना तथा अमरीका में दोबारा कभी भी दाखिल होने पर स्थायी पाबंदी आदि शामिल हैं। सभी के लिए सरल तथा स्पष्ट संदेश यही है कि सही विकल्प का चयन करके कानून का पालन करें, अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा तथा भविष्य को जोखिम में न डालें।
-चार्ज डी अफेयर्स,
अमरीकी एजेंसी, नई दिल्ली।