पहलगाम आतंकी हमले के बाद LOC पर लगी फसलें काटने लगे किसान 

पूंछ (जम्मू-कश्मीर), 28 अप्रैल - पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में माहौल शांत  है। ऐसे में सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। इसी बीच नियंत्रण रेखा पर भी माहौल थोड़ा तनावपूर्ण है। अब LOC पर किसान अपनी फसलें काट रहे है, क्योंकि उन्हें सुरक्षा के डर से वहां जाना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि एलओसी पर इस पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है। जिसका जवाब भारतीय आर्मी दे रही है।

#पहलगाम
# LOC
# फसलें
# किसान