पंजाब की शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा - कुलदीप सिंह धालीवाल
अजनाला, रमदास, (अमृतसर), 27 मई (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों/जसवंत सिंह वाहला) - अमृतसर के मजीठा रोड पर हुए बम धमाके के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान पंजाब में अमन-कानून की स्थिति को बिगाड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, परंतु मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार देश विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगी और उनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी। इस अवसर पर उन्होंने ऐसे मुद्दों पर राजनीति करने वाले विरोधियों पर भी तीखा कटाक्ष किया।
#पंजाब
# कुलदीप सिंह धालीवाल