लखनऊ में भीषण हादसा: बेकाबू रोडवेज बस पलटी, पांच की मौत, कई घायल
लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 11 सितंबर - उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में गोलाकुआं के पास गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस हरदोई से लखनऊ की ओर जा रही थी। बस अचानक बेकाबू होकर खाई में पलट गई। टैंकर की टक्कर के बाद बस के बेकाबू होने की बात सामने आई है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। कई लोग बस के नीचे दब गए थे। उन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
#लखनऊ
# रोडवेज बस