बेहद ज़रूरी है अपराधियों पर काबू पाना

विगत दिवस मोहाली में एक कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया की गोलियां मार कर हत्या करने ने जहां पुलिस और प्रशासन के सामने एक बार फिर बड़ी चुनौती पैदा कर दी है, वहीं पंजाब में दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हालात ने बड़ी चिंता भी पैदा की है। पुलिस का दावा है कि विगत अवधि में उसने इस संबंध में कड़ी कार्रवाइयां की हैं। बहुत-से अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है और कई मुठभेड़ में घायल भी हुए हैं परन्तु इसके बावजूद हर तरह के लोगों को लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिससे अमन कानून की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। इन गैंगस्टरों के विदेशों में भी संबंध हैं, क्योंकि लोगों को मिलने वाली ज्यादातर धमकियों के विदेशों से ही फोन आते हैं। यदि इन गैंगस्टरों की कोई मांग पूरी नहीं करता तो यहां बैठे उनके गुर्गे उन्हें निशाना बनाते हैं, जिससे आम लोगों में और भी डर पैदा हो जाता है।
विगत दिवस मजीठा में इसी तरह की घटना हुई, जिसमें एक कारोबारी से 50 लाख रुपए की मांग की गई। यह फोन पुर्तगाल, जर्मनी और अमरीका से आए थे। उनकी मांग पूरी न करने के कारण उस कारोबारी को डराने के लिए उसकी दुकानों का नुकसान किया गया। गैंगस्टर इस हद तक फैलते जा रहे हैं और वह इस तरह बेख़ौफ होते दिखाई देते हैं कि दिन-दहाड़े हिंसक वारदातें करने से नहीं हिचकिचाते। इन गैंगस्टरों द्वारा लगातार कलाकारों को भी निशाना बनाया जाता रहा है। विगत कुछ वर्षों से कबड्डी के खेल को लेकर पंजाब और विदेशों में इसके प्रमोटरों और खिलाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2022 में कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अम्बियां की भी हत्या की गई थी। इसी वर्ष अक्तूबर में जगराओं में तेजपाल को गोली मारी गई थी और इसी वर्ष लुधियाना में खिलाड़ी मनविन्दर सिंह की हत्या की गई थी। जिस तरह अब राणा बलाचौरिया संबंधी समाचार मिल रहे हैं, वे दहला देने वाले हैं, क्योंकि इस हत्या से पंजाब में चल रही आपसी गैंगवार का भी खुलासा हुआ है। संबंधित पुलिस प्रमुख ने बताया है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई  है। लारैंस बिश्नोई और गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के विरोधी बंबीहा गैंग के हमलावरों ने यह हत्या करवाई है। यह भी कि इनके प्रमुख विदेशों में बैठे हैं।
आज पंजाब में अपराधियों और गैंगस्टरों द्वारा बनाया जा रहा दहशत भरा माहौल सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन कर उभरा है, जिसे नकेल डालना और अनुशासन में लाना बेहद ज़रूरी बन चुका है, क्योंकि ज्यादातर स्थानों पर पंजाब निवासी गैंगस्टरों के साये में जीने के लिए विवश हैं। देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन और पुलिस इस बेहद दहशत वाली स्थिति से पंजाब को किस तरह और किस सीमा तक निकालने में सफल होते हैं।

—बरजिन्दर सिंह हमदर्द

#बेहद ज़रूरी है अपराधियों पर काबू पाना