व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से पास हूं 

आज के शिक्षा जगत में होड़ लगा हुआ है। वह इतना बेजोड़ है कि किसी के पास तोड़ नहीं है। सब अपने आप में अहम बताते हैं लेकिन सब मात्र वहम है, भ्रम है। न मालूम यह सब जानकारी कहां से लाते हैं। एक से बढ़कर एक शिक्षण संस्थान है जो हमारे देश का आन बान शान है। इसमें बाहर के लोग पढ़ने के लिए मेहमान बनकर आते हैं और शिक्षा प्राप्त करके जाते हैं।
लेकिन इसके बावजूद और भी बहुत सारे हैं जिसका नाम सुनकर गुम हो जाती सिट्टी-पिट्टी जो आज के दौर का पॉपुलर सबसे सुपर से भी ऊपर है। वह फेसबुक व व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी है। 
मैं इसी यूनिवर्सिटी से हूं। जब निमंत्रण पर किसी फंक्शन या समारोह जाता हूं। लोग-बाग मुझे आदर भाव सत्कार से बुलाते और चाव से सुनते हैं।
इसी दरम्यान किसी को मेरा वक्तव्य अच्छा लगा तो भूले भटके पूछ देता है- ‘मान्यवर आपका शिक्षा किस संस्थान से हुआ है। आप किस यूनिवर्सिटी के प्रोडक्ट हैं। आप बोलते खरा-खरी एकदम सशक्त हैं या यू कहें हर एंगल से बोलते मस्त हैं। तब मुझे बताना पड़ता है कि मैं फेसबुक व व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी का लंबे समय से स्टुडेंट रहा हूं। और मुझे वहां का माहौल इतना बेहतरीन लगा कि मैं हमेशा से वही का परमानेंट होकर रह गया। हमेशा से उसका परसेंट अच्छा हमेशा से हाई रहा है। वहां से शिक्षा प्राप्त करके निकला स्टुडेंट हर जगह अपना टांग अड़ा या अड़ंगा लगाकर कहीं भी किसी भी क्षेत्र में क्वालीफाई कर जाता है। 
इसका कारण उसके पास ऐसा चमत्कारिक कोर्स है कि जिस क्षेत्र में आप जीरो हैं उसमें आपको पोपुलर हीरो बना देता है। इसके पहले मैं कभी कवि, लेखक, पत्रकार एवं साहित्यकार नहीं था लेकिन यह ऐसा संस्थान है जो हर तरह से सर्वगुण संपन्न बनाकर छोड़ता है। कैसे किसी कवि का कविता उड़ा कर उसमें अपना रंग रोगन भर कर अपने नाम पर चढ़ा, आगे कैसे बढ़ाया जाता है। इस तरह का ज्ञान देने में हमारा यूनिवर्सिटी महान है।
आज इस संस्थान के बदौलत ही मुझे रचनात्मक कार्यों में मुझे अव्वल बना दिया। कैसे इधर से उधर उड़ाकर जोड़-तोड़ करके एक बेजोड़ रचना का निर्माण कैसे किया जाता है। सारी जानकारी यहां मिलती है।
हमारे जैसे विद्यार्थियों का जान है यह यूनिवर्सिटी। यहां जो ज्ञान मिलता है ऑलराउंडर बनाकर भेजता है। इसमें कुछ एक्स्ट्रा क्लासेस भी ऐड है। यथा-चुना कैसे लगाएं, तीन का तेरह कैसे बनाएं। तिल का ताड़ बनाने के लिए ग्रुप निर्माण में तो यह अहम भूमिका निभा रहा है। गलत न्यूज़ को यूज करके आम जनता को कंफ्यूज करने की कला भी इसी यूनिवर्सिटी के कोर्स में है। इस तरह का विषय कंपलसरी है। इसका ज्ञान तकरीबन सभी को दिया जाता है। ये सबके लिए अनिवार्य है।
आज इसी यूनिवर्सिटी का देन है कि कुछ ऐसा नकली न्यूज़ प्रसारित हो रहा है लोग आज तक वास्तविकता से दूर है। सब इसी यूनिवर्सिटी का देन है। आज मैं आदमी आम नहीं खास हूं। गर्व से कहता हूं मैं व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त किया हूं और पास हूं। 
मैं गर्व से उस समय और तन गया देखा मेरी बातों को ध्यान से सुन भाव विभोर हो साष्टांग दंडवत किया। और बोला-‘मैं शीघ्र इस यूनिवर्सिटी में नामांकन कराने वाला हूं।’

-लिली आर्केड, फ्लैट नं.101
मेट्रो जोन बस स्टैंड, महाजन हास्पिटल समोर 
नाशिक-422009 (महाराष्ट्र)
मो. 8329680650

 

#व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से पास हूं