पांच मिनट की कलाकारी

परफ्यूम का प्रयोग हम सब अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में करते हैं। इसका प्रयोग हम पार्टी और विवाह के समय ज्यादा करते हैं। परफ्यूम लम्बे समय तक बरकरार रहे इसके लिए—
* इसका प्रयोग शरीर के उन स्थानों पर करो, जहां खून का बहाव है जैसे- कान की पपड़ी के पीछे, कलाई पर, अपने बालों पर भी प्रयोग कर सकते हैं। इससे यह लम्बे समय तक रहेगा।
* कपड़ों पर इनका प्रयोग न करें, इससे खुशबू अधिक समय तक नहीं रहती।
* पसीने वाली जगह पर भी न प्रयोग करें, इससे यह जल्द ही पसीने के साथ मिल जायेगा।
* नहाने के तुरंत बाद इसका प्रयोग किया जा सकता है। आपकी नमी वाली त्वचा जल्द ही इसको प्राप्त कर लेगी।
* वैसलीन लगाने के बाद भी इसका प्रयोग कर सकते हो। इसको बाथरूम में नहीं रखना चाहिए। इससे जल्द ही यह अपनी गुणवत्ता खो देगा।
—सिमरनजीत कौर