पांच मिनट की कलाकारी

अंडा ताज़ा है या नहीं : यह पता लगाने के लिए एक पानी के गिलास को भर कर इसमें अंडे को फैंक कर देखो। अगर वह गिलास के तल से लगा रहे तो सही है। अगर पानी के ऊपर तैरने लगे तो वह ताज़ा नहीं है। मोबाइल की देखभाल : आप अक्सर नैट से देखकर पकवान बनाना सीखती हैं और मोबाइल का प्रयोग इसमें ज़रूरी होता है, लेकिन बनाते समय फोन पर अक्सर कोई न कोई दाग-धब्बे पड़ जाते हैं। इसके लिए आपको अक्सर खाना बनाते समय विशेष रूप से नैट द्वारा पकवान बनाते समय फोन को एक प्लास्टिक का पतला कागज़ (जिसमें अक्सर सूट आदि पैक किए जाते हैं) इसमें डालकर प्रयोग करें।मक्खन आसानी से काटें : फ्रिज़ में से मक्खन निकालने के बाद अगर मक्खन को प्लेट में रखकर ऊपर गिलास (गिलास की एक किस्म) कुछ देर के लिए रखकर मक्खन को काटो तो वह आसानी से कट जायेगा।नल को चमकाना :  नल और सिंक आदि पर नींबू को रगड़ो और फिर कपड़े से साफ कर दो।

—सिमरनजीत कौर