उत्पादन घटने से देशी किशमिश और उछली : विदेशी किशमिश भी तेज़

नई दिल्ली, 1 जुलाई (एजैंसी) : महाराष्ट्र में इसबार देशी किशमिश का उत्पादन काफी कम रह जाने से वहां की मंडियों में भाव अनाप शनाप बढ़ाकर बोले जाने से गत सप्ताह स्थानीय मेवा बाजार में भी 900/2500 रुपए और उछलकर ग्रीन 10500/14000 रुपए तथा पीले माल के भाव 8000/8500 रुपए प्रति 40 किलो के उच्चस्तर पर जा पहुंचे। इसके प्रभाव से रंगा एवं कंधारी कि शमिश के भाव भी 1000/1500 रुपए की और बढ़त लेकर 11000/12000 तथा 12000/21000 रुपए प्रति 40 किलो पर पहुंच गये। दिवाली तक त्यौहारों के साथ-साथ ब्याह-शादियों की खपत को देखते हुए धारणा और तेजी की बनी हुई है। हाजिर में माल की कमी होने से काजू 320 नम्बर 760 की बजाय 780/785 रुपए प्रति किलो बिक गया। काजू 240 नम्बर में भी 880/900 रुपए पर 10 रुपए की वृद्धि हुई। जबकि मुनाफावसूली बिकवाली से दो टुकड़ा काजू के भाव 740/790 से टूटकर 725/785 रुपए प्रति किलो रह गये। बादाम कैलिफोर्निया ग्राहकी न होने से 200 रुपए और घटकर 18900/19000 रुपए प्रति 40 किलो पर आ गया।