बच्चियों के शोषण के कई और मामले हो सकते हैं : मेनका गांधी  

नई दिल्ली : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने आज आगाह किया कि आश्रयगृहों में नाबालिग लड़कियों के शोषण के कई और मामले हो सकते हैं जिनका खुलासा किए जाने की जरूरत है और राज्यों से अनुरोध किया कि गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) द्वारा बच्चों के ‘उत्पीड़न और गलत इस्तेमाल’ को रोकने के लिए एकल, व्यापक व्यवस्था बनाएं। आश्रयगृह स्थलों की बदहाल स्थिति पर महिला एवं बाल विकास मंत्री का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब उत्तर प्रदेश के देवरिया में आज एक आश्रय गृह में यौन उत्पीड़न के आरोप सामने आने के बाद 24 लड़कियों को बचाया गया।