सेखवां, ब्रह्मपुरा और अजनाला सहित अन्य नेता आज करेंगे प्रेस वार्ता, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

गुरदासपुर, 03 नवंबर - (आरिफ) - शिरोमणि अकाली दल के नाराज नेताओं और पार्टी के बीच पिछले कई दिनों से चलती आ रही नाराजगी बढ़ती नजर आ रही है। जिसके चलते शिरोमणि अकाली दल के नेता एक दूसरे पर दूषणबाजीकर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री सेवा सिंह सेखवां, रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा और रत्न सिंह अजनाला सहित अकाली नेता आज गुरदासपुर में 1 बजे विशेष प्रेस वार्ता करेंगे। जिस में बड़ा ऐलान किये जाने की उम्मीद है। 

#सेखवां
# ब्रह्मपुरा
#अजनाला
# प्रेस वार्ता