मनु-सौरभ ने जूनियर विश्व रिकार्ड के साथ जीता स्वर्ण

नई दिल्ली, 9 नवम्बर (वार्ता) : भारत के युवा निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने कुवैत सिटी में 11वीं एशियायी एयरगन चैंपियनशिप के अंतिम दिन शुक्रवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम जूनियर स्पर्धा में जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में चीनी जोड़ी वांग जियायू और होंग शुकी को हराकर स्वर्ण जीता। भारतीय जूनियर निशानेबाजी दल ने चार स्वर्ण सहित कुल 11 पदकों के साथ प्रतियोगिता का समापन किया। युवा ओलम्पिक खेलों के चैंपियन मनु और सौरभ ने फाइनल में  485.4 का स्कोर किया जबकि चीनी जोड़ी  477.9 का स्कोर कर पायी। एक अन्य चीनी जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। एक अन्य भारतीय जोड़ी  अभिधन्या पाटिल और अनमोल जैन को चौथा स्थान मिला। इससे पहले क्वालीफाइंग में मनु और सौरभ की जोड़ी 800 में से 762 का स्कोर कर फाइनल में पहुंचने वाली पांच टीमों में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि चीनी जोड़ी ने शीर्ष स्थान हासिल किया था। अभिधन्या पाटिल और अनमोल जैन 760 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे।