साप्ताहिकसमीक्षा : सेंसेक्स में 0.88 फीसदी, निफ्टी में 0.63 फीसदी की तेज़ी

मुंबई, 12 जनवरी (एजैंसी) : बीते सप्ताह शेयर बाजारों में अच्छी तेजी दर्ज की गई और सेंसेक्स 36,000 अंकों के स्तर तथा निफ्टी 10,800 अंकों के स्तर को पार कर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 314.74 अंकों या 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 36,009.84 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 67.60 अंकों या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 10,794.95 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 29.43 अंकों या 0.19 फीसदी की तेजी आई और यह 15,177.03 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 7.96 अंकों या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 14,600.37 पर बंद हुआ।  सोमवार को शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा और सेंसेक्स 155.06 अंकों या 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 35,850.16 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 49.25 अंकों या 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 10,776.60 पर बंद हुआ।  मंगलवार को भी बाजार में तेजी रही और सेंसेक्स 130.77 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 35,980.93 पर बंद हुआ। निफ्टी 30.35 अंकों या 0.28 फीसदी के साथ 10,802.15 पर बंद हुआ। बुधवार को लगातार चौथे सत्र में तेजी दर्ज की गई और सेंसेक्स 231.98 अंकों या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 36,212.91 पर तथा निफ्टी 53 अंकों या 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 10,855.15 पर बंद हुआ। गुरुवार को नकारात्मक वैश्विक संकेतों और पिछली रात कच्चे तेल के दाम में हुई वृद्धि के कारण भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट रही। सेंसेक्स 106.41 अंकों या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 36,106.50 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 33.55 अंकों या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 10,821.60 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 96.66 अंकों या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 36,009.84 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 26.65 अंकों या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 10,794.95 पर बंद हुआ।  बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे -टाटा मोटर्स (5.59 फीसदी), आईटीसी (5.22 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (4.64 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.56 फीसदी) और भारती एयरटेल (3.55 फीसदी)। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -हीरो मोटोकॉर्प (3.08 फीसदी), यस बैंक (2.93 फीसदी), टाटा स्टील (2.67 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.65 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (2.10 फीसदी)। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आई और पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 70.41 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।  विदेशी वस्तु बाजार में, कच्चे तेल का जनवरी 2019 का सौदा 23 सेंट्स बढ़कर 61.91 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल करीब 159 लीटर के बराबर होता है) की दर से तय हुआ है। आर्थिक मोर्चे पर, विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन घटने से देश के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर में 2018 के नवंबर में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जो केवल 0.5 फीसदी रही। जबकि एक महीने पहले यह 8.4 फीसदी थी। वहीं, एक साल पहले की इसी अवधि में यह 8.5 फीसदी थी।