गलियारे संबंधी टीम डेरा बाबा नानक पहुंची

बटाला, 10 फरवरी (काहलों) : भारत-पाक सीमा के लोक निर्माण विभाग के सचिव हुसन लाल की अध्यक्षता में विशेष टीम करतारपुर साहिब के गरियाला संबंधी डेरा बाबा नानक में पहुंची। टीम के साथ राष्ट्रीय राज्य मार्ग अधिकार के प्रोजैक्ट डायरैक्टर जसपाल सिंह भी थे। जैसे कि सचिव हुसन लाल वहां पहुंचे, किसानों ने उनको रोक लिया और ज़मीन का ठीक मुआवज़ा दिए जाने की बात कहीं और कहा कि उनको ज़मीन के मुआवज़े के तौर पर 80 लाख से 1 करोड़ रुपए प्रति एकड़ का मुआवज़ा दिया जाए, क्योंकि ज़मीन छिनने के बाद उनके पास आमदन का कोई अन्य साधन नहीं बचेगा, जिसके उत्तर में सचिव हुसन लाल ने कहा कि यह बाबे नानक के घर को गलियारा बन रहा है, आपको तो अपनी ज़मीन बिना किसी कीमत पर देनी चाहिए, जिस पर किसानों ने कहा सरकार हमारे समस्त परिवार के सदस्यों को नौकरी मुहैया करवा दे, हम ज़मीन मुफ्त देने के लिए तैयार है। करतारपुर गलियारा के लिए सरकार द्वारा प्राप्त की जा रही ज़मीन के मालिक किसान लाडी रंधावा, मास्टर नरिंदर सिंह, सूबा सिंह, हरविंदर सिंह मिट्टा, आदि किसानों के साथ आज पत्रकारों से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि सचिव हुसन लाल की बात भी सही है, परंतु एक-एक किले की मालिक  वाले किसान किला भी छीन लिए जाने के बाद अपने बच्चों का पालन-पोषण कैसे करेंगे। किसानों ने कहा कि जब ज़मीन का मुआवज़ा देने की बात आती है तो सरकार टालमटोल करती रहती है।