ज़िन्दगी और सिनेमा का एक स्टूडेंट ही हूं ऋतिक रोशन

2019 में दुनिया के मोस्ट हैंडसम पुरूषों की लिस्ट में वह टॉप पर रहे। इसके पहले 2018 में भी वह इसी पोजीशन पर थे। इस तरह पिछले दो साल से लगातार उन्होंने अपनी पोजीशन को मैंटेन रखा है।  इसके पहले 2011-12 में ऋतिक रोशन दुनिया के 50 सबसे खूबसूरत एशियन पुरूषों की लिस्ट में टॉप पर रह चुके हैं।  सौरव गांगुली ने यह कहकर ऋतिक का महत्त्व और भी बढा दिया है कि यदि उन पर बायोपिक बनती है तो उनका किरदार निभाने के लिए ऋतिक को लिया जाना चाहिए। इस इंडस्ट्री में कैरियर के दो दशक पूरे कर चुके ऋतिक रोशन इन दिनों अपने होम प्रोडक्शन की ‘कृष 4’ के पेपर वर्क में बिजी हैं।  इसे मैं सिर्फ एक स्टूडेंट के तौर पर ही देखता हूं। यहां हर दिन कुछ न कुछ सीखने का मौका मिलता रहता है। इसलिए मैं खुद को जिंदगी और सिनेमा का एक स्टूडेंट ही मानता हूं। कोई भी नई चीज हो, मुझे उसे सीखने में खुशी मिलती है।  मैं खुशकिस्मत रहा कि मुझे ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा, और ढेर सारी सफलताएं मुझे हासिल होती रही।  अब तक मैं कुछ सबसे बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहा हूं और मुझे सबसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने का मौका मिला है।  सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन इस स्टारडम के कारण कुछ सामाजिक जिम्मेदारियां कंधे पर आ जाती हैं। हमारे द्वारा कही गई हर बात के लिए हमें जवाबदेह होना पड़ता है। इसकी खातिर हमें हमारी निजता का थोड़ा बहुत त्याग भी करना ही पड़ता है। मैं शुरू से सिर्फ मनोरंजक स्क्रि प्ट साइन करने पर ही ध्यान देता रहा हूं। ‘सुपर 3०’ मैंने इसलिए नहीं की कि उसमें कोई सोशल मैसेज था बल्कि इसलिए की कि इसकी स्क्रि प्ट बेहतरीन थी। मुझे लगा कि मुझे उस शख्स की बायोपिक करनी चाहिए जो इस सोसायटी के लिए इतना कुछ कर रहा है।