हरियाणा में निजी नौकरियों में 75% आरक्षण, राज्यपाल ने मंजूर किया बिल

चंडीगढ़, 02 मार्च - निजी नौकरियों में आरक्षण संबंधी बिल को हरियाणा में मंजूरी मिल गई है। ‌इसके तहत अब निजी नौकरियों में भी 75 प्रतिशत आरक्षण होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस संबंध में जानकारी दी। सीएम खट्टर ने बताया कि बिल को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि निजी नौकरियों में आरक्षण को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी।