बातों पर नहीं, काम पर फोक्स करता हूं ईशान

मराठी फिल्म ‘सैराट’ पर आधारित ‘धड़क’ के जरिये दर्शकों की एक बड़ी तादाद ने ईशान के किरदार से खुद को जुड़ा हुआ महसूस किया।‘धड़क’ की कामयाबी के बाद फिल्म मेकर आर.बाल्की ईशान और जाह्नवी कपूर को, मेन लीड में लेकर, अगली फिल्म शुरू करने की योजना बना रहे हैं। ईशान का कहना है कि आज के दौर की सबसे बुरी बात यही है कि किसी के बारे में देखे और जाने बिना राय कायम कर ली जाती है। मैं इस तरह की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। लोग सोचते हैं कि मैं शाहिद का भाई हूं और फिल्मी परिवार से हूं॒ इसलिए मैं एक्टर बना लेकिन यह सच नहीं है। सच तो यह है कि मैंने फिल्मों में आने के लिए बहुत कोशिश और मेहनत की है। मेरे पास कितना हुनर है, यह मैं कैसे बता सकता हूं। यह तो देखने वालों ने महसूस किया होगा। मुझे यह बात शुरू से पता थी कि मैं अपने प्रति लोगों का नजरिया जबरदस्ती नहीं बना सकता। लोग जब मेरा काम देखेंगे, मेरे प्रति उनका नजरिया खुद ब खुद बन जायेगा। मेरे हाथ में तो सिर्फ मेहनत करना था, वह मैं करता रहा हूं। मैं मानता हूं कि मैं ऐसे घर में पला बढ़ा हूं जहां अभिनय और सिनेमा पर इसका गहरा असर हुआ था। फिल्म देखने के बाद मैं अपने ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी महसूस करने लगा था लेकिन इस बारे में ज्यादा न सोचते हुए मैंने सिर्फ अपने काम पर फोकस किया। मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं बिलकुल अलग तरीके से फिल्म के लिए काम करूं।

 (अदिति)