ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर फिर लगे ताले, 15 मई तक रहेंगे बंद 

नई दिल्ली, 16 अप्रैल - देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए ताजमहल समेत देशभर की सभी स्मारकों को एक बार फिर से बंद कर दिए गए हैं। संस्कृति मंत्रालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के सभी स्मारक 15 मई तक बंद रहेंगे। कोरोना की पहली लहर में भी ताजमहल पिछले साल 188 दिन बंद रहा था. शुक्रवार से देशभर के सभी स्मारक बंद रहेंगे। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल के निर्देश पर इस संबंध में आदेश भी जारी हो गया। इस आदेश के कारण देशभर मे 3693 स्मारक और 50 म्यूजियम आगामी 15 मई तक रहेंगे।