केजरीवाल सरकार को भारत बायोटेक की चिट्ठी, लिखा - दिल्ली के लिए हमारे पास वैक्सीन नहीं हैं
नई दिल्ली,12 मई - दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा है कि कोवैक्सीन कंपनी ने दिल्ली को कोरोना रोकथाम के लिए अतिरिक्त वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि उसके पास वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। सिसोदिया के मुताबिक, कोवैक्सीन ने कहा है कि वह केंद्र सरकार के अधिकारियों के अनुसार ही राज्यों को वैक्सीन दे रही है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन का आर्डर दिया था। 67 लाख वैक्सीन का आर्डर कोवैक्सीन और 67 लाख वैक्सीन का आर्डर कोविशील्ड को दिया गया था।