रेहड़ी वाले के थप्पड़ मारने के मामले में तलवंडी साबो थाना प्रमुख बर्खास्त
तलवंडी साबो,12 जून - (रणजीत सिंह राजू) - कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे एक फलों की रेहड़ी लगाने वाले के करीब एक सप्ताह पहले थप्पड़ मारने के मामले का वीडियो बीती शाम वायरल होने के बाद जिला पुलिस प्रमुख बठिंडा ने तलवंडी साबो थाने के प्रमुख अवतार सिंह एसआई और एएसआई बूटा सिंह को बर्खास्त करते हुए लाइन हाजिर होने के आदेश जारी कर दिए हैं।
#रेहड़ी
#थप्पड़
# तलवंडी साबो
# थाना प्रमुख
# बर्खास्त