हिमाचल सदन पहुंचे मुख्यमंत्री, बैठक में लेंगे भाग

नई दिल्ली, 14 सितम्बर - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नई दिल्ली में हिमाचल सदन पहुंच गए हैं। मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ने कहा कि मैं पहले से निर्धारित बैठक में भाग लेने आया हूं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिल्ली जाने पर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा है। गुजरात प्रकरण के एकदम बाद जयराम ठाकुर को शिमला पहुंचते ही फिर से बुलाने के इस घटनाक्रम ने प्रदेश के राजनेताओं को चौंका दिया है। कांग्रेस नेताओं को तो इससे सीएम को घेरने का मौका मिल गया है। वे यहां तक कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जयराम को हटाया जा रहा है।

#हिमाचल सदन पहुंचे मुख्यमंत्री
# बैठक में लेंगे भाग