एलजेपी सांसद प्रिंस राज मामले में एफआईआर पर पासवान का बयान
नई दिल्ली, 15 सितम्बर - एलजेपी सांसद प्रिंस राज मामले में एफआईआर पर चिराग पासवान ने कहा, “जो दोषी है उसे सजा मिलनी चाहिए। एफआईआर में मेरा नाम आया है, जहां कहा गया है कि मेरी जानकारी में था। मैं तो कह ही रहा हूं कि मेरी जानकारी में था। मैं पहला व्यक्ति हूं जिसने सलाह दी कि ये आपराधिक मामला है इसलिए पुलिस में जाना चाहिए।
#एलजेपी सांसद
#प्रिंस राज
# एफआईआर
#पासवान
# बयान